21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया, चालक व खलासी को जेल

मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा व खलारी सीओ प्रणव अंबष्ट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध रूप से बालू लदे ट्रक को पकड़ा.

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा व खलारी सीओ प्रणव अंबष्ट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध रूप से बालू लदे ट्रक को पकड़ा. टीम ने ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार किया. जरूरी पूछताछ के बाद उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि थाना प्रभारी श्री बैठा को बालू की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गयी. चालक आर्यन कुमार उर्फ गोपी पिता रामचन्द्र मुंडा मंगरुतरी निवासी और खलासी लखन मुंडा बकुलियाटांड़ निवासी हैं. पूछताछ में चालक ने रूढ़ि प्रथा से संबंधित कागजात पेश किया. जिसे पुलिस ने पर्याप्त नहीं माना और दोनों को जेल भेज दिया. सीओ ने कहा कि रूढ़ि प्रथा, पाड़हा पहान, मैक्लुस्कीगंज ने जारी किया था. उधर खलारी अंचल प्रशासन व मैक्लुस्कीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद शुक्रवार को रूढ़ि प्रथा से जुड़े लोग भारी संख्या में मैक्लुस्कीगंज थाना पहुंच गये. इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. वहीं सूचना पर खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश महतो, चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित अतिरिक्त बल को बुला लिया गया था.

फ़ोटो 1 – गिरफ्तार चालक व सहचालक.

फ़ोटो 2 – अवैध बालू लदा ट्रैक्टर.

फ़ोटो 3 – जब्त स्लिप.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel