अररिया. नप क्षेत्र के कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 में बंद घर का दरवाजा तोड़कर करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. इसको लेकर पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली. जानकारी अनुसार कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 निवासी प्रेम यादव के पिता का निधन उनके पैतृक गांव में हो गया था. जिसका संपीडन कार्य कराने के लिए वह अपने पैतृक गांव रानीगंज प्रखंड के कुपाड़ी गये थे. जब वह वापस लौटे तो देखा की मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. जबकि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. जब घर के अंदर प्रवेश किया गया तो घर के सभी समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. गोदरेज व बक्सा टूटा हुआ था. घर में रखा 11 हजार नगद व 80 हजार रुपए मूल्य की कीमती जेवर-जेवरात गायब थे. प्रेम यादव ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उन्होंने नगर थाना में आवेदन देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

