13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : त्योहारों से पहले बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की तैयारी, कल तेलपा ग्रिड तीन घंटे तक रहेगा बंद

तेलपा ग्रिड का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इस कारण सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगभग आधे जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

छपरा. नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे जिले में बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में बिजली विभाग ने कमर कस ली है. विशेषकर आगामी दशहरा त्योहार को ध्यान में रखते हुए दो सितंबर (सोमवार) को तेलपा ग्रिड का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इस कारण सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगभग आधे जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसमें तेलपा ग्रिड से जुड़े सभी 33 केवी फीडर जैसे राजेंद्र सरोवर फीडर, सर्कुल फीडर, तेलपा फीडर, गरखा फीडर, प्रभुनाथ नगर फीडर व रिविलगंज फीडर प्रभावित रहेंगे. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दो सितंबर को सुबह नौ बजे से पहले अपने सभी विद्युत-आधारित आवश्यक कार्यों को पूरा कर लें, विशेषकर जल से संबंधित काम, ताकि विद्युत कटौती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

इस मेंटेनेंस कार्य के दौरान बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक, मोहन नगर, तेलपा, रौजा, कटहरी बाग, रामनगर ढाला, थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ, धर्मनाथ जी मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी जैसे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग के अनुसार, जैसे ही मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होगा, विद्युत आपूर्ति को तत्काल बहाल कर दिया जाएगा. विभाग का यह प्रयास है कि आगामी त्योहारों के दौरान निर्बाध और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

–विभिन्न पर्व त्यौहार के पहले शहर के बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ग्रिड मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया है. दो सितंबर को नौ से 11 बजे तक दिन में यह काम संपन्न होगा.धीरज कुमार सती, सहायक अभियंता, छपरा पश्चिम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel