तालझारी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीपीओ रजनीश परासर की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की बैठक हुई. इस दारौन उन्होंने मनरेगा के कार्यों में प्रगति की समीक्षा पंचायत वार की गयी. बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत करायें जा रहे बागवानी योजना में जहां पौधरोपण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है वैसे बागवानी में अगले दो दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर पौधरोपण कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही योजना स्थल पर घेराव कार्य भी करना है. बागवानी योजना में इमारती पौधा आपूर्ति के लिए चिह्नित रीना दीदी बगिया मसकलैया को भी दिशा-निर्देश दिया गया. दो दिनों में आवश्यक सांगवान और मोहोगनी पौधा की आपूर्ति ग्राम पंचायत भवन तक करने को कहा गया. वहीं, मनरेगा अंतर्गत कम मानव दिवस सृजन करने वाले पंचायतों बड़ी भग्यामारी, भतभंगा संथाली, वृन्दावन, करणपुरा, मोतीझरना, सकड़भंगा पंचायत के रोजगार सेवकों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी. लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अरुण कुमार उपाध्याय, मनोज दुबे, पंकज मोहन, प्रिय रंजन दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

