30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sports : शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी : राज्यपाल

-गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का राज्यपाल ने किया उद्घाटन - गृहरक्षा वाहिनी के जवानों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले खेल संवाददाता, रांची

-गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का राज्यपाल ने किया उद्घाटन – गृहरक्षा वाहिनी के जवानों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले खेल संवाददाता, रांची राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है. राज्यपाल ने उक्त बातें गुरुवार को गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा अपने जवानों के स्वास्थ्य और मनोबल को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन की सराहना भी की. राज्यपाल ने कहा कि हमारे अग्निशमन कर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना अगलगी की घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड अग्निशमन विभाग को 150 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं, जिससे इस विभाग की तकनीकी दक्षता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी. उन्होंने सुझाव दिया कि गृह रक्षकों को स्वास्थ्य बीमा की भी सुविधा दी जाये. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और चुनावी प्रक्रियाओं में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गृह रक्षकों के मानदेय में वृद्धि होने से उनके पारिवारिक जीवन और बच्चों की शिक्षा में सहायता मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक-दूसरे के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा करने का अवसर प्रदान करेगी. मौके पर गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने भी अपने विचार रखे. कुल आठ जोन के करीब 748 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा : गृह रक्षावाहिनी के डीजी अनिल पाल्टा ने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में कुल आठ जोन बनाये गये हैं. गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवा के कुल 746 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें पुरुष 456 व महिला 292 शामिल हैं. इसमें खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, गोला फेंक के अलावा कई इवेंट होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें