: बामसेफ व बीएमएम का राष्ट्रीय अधिवेशन कटक में होने वाला था चतरा. भारतीय संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति रद्द किये जाने के विरोध में गुरुवार को विकास भवन के समक्ष धरना दिया गया. भारत मुक्ति मोर्चा की ओर से आयोजित इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश रवि ने की. मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूनम यादव शामिल हुईं. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. धरना के पूर्व पुराना कोर्ट मोड़ से रैली निकाली गयी, जो विकास भवन के समक्ष पहुंच कर धरना में तब्दील हो गयी. इस दौरान केंद्र सरकार व आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बामसेफ व बीएमएम का राष्ट्रीय अधिवेशन ओड़िशा के कटक में होने वाला था. इसकी अनुमति भी मिल गयी थी, लेकिन अधिवेशन के एक दिन पूर्व अनुमति रद्द कर दी गयी. जिसमें केंद्र सरकार व आरएसएस के लोगों का षड़यंत्र है, जिससे संगठन को आर्थिक नुकसान हुआ है. धरना प्रदर्शन दूसरा चरण का आंदोलन है. उन्होंने अंतिम चरण में 22 फरवरी आरएसएस मुख्यालय नागपुर (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रव्यापी विशाल महारैली में शामिल होने की अपील की. संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामभरोस यादव ने किया. मौके पर खेमन राम, धनेश्वर यादव, रवींद्र यादव, नागेश्वर दांगी, नागेश्वर साव, हिमांशु भारती, प्रदीप आंबेडकर, पंकज पासवान, मो अहसान अंसारी, कामुद्दीन अंसारी, विशेश्वर तुरी, शिवशंकर भारती, राजेंद्र मुंडा, राजेंद्र प्रसाद, संतोष भुईयां, महेश गंझू, संजय गंझु, धर्मदेव गंझु, कमलेश गंझू समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

