11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतंग महोत्सव में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

पत्थलगड्डा. राज्य स्वच्छ गंगा मिशन व नमामि गंगे के तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव के तहत उमाकांत पाठक मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें 13 विद्यालयों के

पत्थलगड्डा. राज्य स्वच्छ गंगा मिशन व नमामि गंगे के तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव के तहत उमाकांत पाठक मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें 13 विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया. पहली बार प्रखंड में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के अलावा जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व समाजसेवियों ने भाग लिया. उदघाटन बच्चों के बीच पतंग व धागा वितरण कर किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों ने नदी व घाटों की स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर पौराणिक फल्गु व सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया. पतंग महोत्सव में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. खेल मैदान व नदी परिसर रंग-बिरंगे पतंगों से पटा रहा. इस मौके पर बीडीओ सह सीओ उदल राम ने कहा कि मकर संक्रांति व पतंग महोत्सव हमारी प्राचीन परंपरा से जुड़ी है. यह हमारी सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा है. बेहतर पतंगबाजी करने वाले बच्चों को कलम, मेडल व बैग देकर सम्मानित किया गया. संचालन पत्रकार चेतन पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन जिला गंगा समिति के जितेंद्र तिवारी ने किया. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, मुखिया संदीप कुमार सुमन, कुमारी संगीता सिन्हा के अलावा चंद्रमणी यादव, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, राजेंद्र दांगी, कुशुमलता कुशवाहा, 20 सूत्री समिति के विकास यादव, सांसद प्रतिनिधि विरोचन गिरी, अमित तिवारी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel