रांची. 64वें राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. टूर्नामेंट को लेकर झारखंड के खिलाड़ी जम कर पसीना बहा रहे हैं. खेलगांव स्थित प्रैक्टिस ग्राउंड में चल रहे इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों की तकनीकी, शारीरिक और मानसिक तैयारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है. शिविर तीन चरणों में चल रहा है. अंडर-17 (बालिका वर्ग) का कैंप 01 से 16 अगस्त तक, अंडर-15 (बालक वर्ग) का कैंप 09 से 25 अगस्त व अंडर-17 (बालक वर्ग) का कैंप 24 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा. 21 दिनों के इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में मुख्य कोच अमित शर्मा, सहायक कोच सुशीला साहू व आभा मिंज, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव रंजन और योग प्रशिक्षक डॉ अखिलेश यादव खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं. टीम प्रबंधक के रूप में बिंदु कुजूर की नियुक्ति की गयी है. प्रशिक्षण के बाद झारखंड की टीमें दिल्ली और बेंगलुरु में होनेवाली राष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

