13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : खेल दिवस पर तीन दिनों तक चलेगा प्रतियोगिताओं का दौर

-तैयारी को लेकर खेल निदेशक ने की बैठक

खेल संवाददाता रांची

29 अगस्त को होनेवाले खेल दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं का दौर चलेगा. 29, 30 व 31

-तैयारी को लेकर खेल निदेशक ने की बैठक

खेल संवाददाता रांची

29 अगस्त को होनेवाले खेल दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं का दौर चलेगा. 29, 30 व 31 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें हॉकी, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, आर्चरी व फुटबॉल शामिल हैं. इन प्रतियोगिताओं में जेएसएसपीएस, रेसिडेंशियल व सेंटर फॉर एक्सीलेंस के बच्चे शामिल होंगे. 29 अगस्त को डे-बोर्डिंग के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला खेल पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. खेल निदेशक शेखर जमुआर ने तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस बार प्रतियोगिताओं में अधिकतम छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी और खेलों के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर दिया जायेगा. बैठक में खेल विभाग के उपसचिव राजेश कुमार, जेएसएसपीएस के सीइओ नवीन कुमार झा, रांची के जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार के अलावा साझा के सारे कर्मचारी मौजूद थे.

खेल दिवस के दिन सभी जिलों में खेल गतिविधियां होंगी :

निदेशक ने कहा कि खेल दिवस के दिन सभी जिलों में खेल की गतिविधियां आयोजित की जायेगी. आदिवासी बहुल जिलों में पारंपरिक खेलों की भी प्रतियोगिताएं होंगी. यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

रांची में कहां-कहां आयोजित होंगी खेल गतिविधियां

फुटबॉल : मंदिर मैदान.

हॉकी : बरियातू व मरांग गोमके इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम.

स्विमिंग : खेलगांव.

आर्चरी : ऑक्सीजन पार्क.

बैडमिंटन : मंदिर मैदान स्थित स्टेडियम में.

एथलेटिक्स : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम.

दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि :

खेल पदाधिकारियों व खेल से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को राज्य के दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की, खेल निदेशक शेखर जमुआर, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह व जैप-2 की कमांडेंट सरोजनी लकड़ा समेत काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel