रांची. झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय थ्रोबॉल खिलाड़ी गौतम सिंह को थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का महासचिव बनाया गया है. इसकी घोषणा भिलाई में आयोजित फेडरेशन की वार्षिक आमसभा में की गयी. इस अवसर पर पूर्व महासचिव रमन साहनी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. गौतम सिंह ने अपनी खेल यात्रा की शुरुआत राज्य स्तरीय खिलाड़ी के रूप में की और अपने कठिन परिश्रम व समर्पण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी. चयन होने के बाद श्री सिंह ने कहा कि वे अपने अनुभव और मेहनत से थ्रोबॉल को नयी उंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे. महासचिव बनाये जाने पर डॉ राजेश गुप्ता, भरत कांशी, जमील अंसारी, सुनील चक्रवर्ती, आलोक दुबे, विजेता वर्मा, वेदांत कौस्तव, शंकर दुबे, शिव शंकर पांडे, नगीना कुमार, सोनू सिंह, देवव्रत कुमार, मनीष शाहदेव, कीर्ति कुमार, गौरव सिंह, नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, राकेश कुमार, विवेक कुमार, विश्वजीत, क्वीन ठाकुर, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक झा, सुकांता कुंडू, सुनीता महतो, रणधीर ज्वाला, अमित कुमार, अरुणा यादव, रवि सिंह, अवधेश ठाकुर, अन्नू यादव, सरस्वती, जेबा, तमन्ना, शायरा, अंशुमन, अजित जयसवाल ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है