साहिबगंज
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अनिल कुमार ने सीएस डॉ रामदेव पासवान को पत्र लिखकर एएनएम व सहिया के द्वारा अवैध रूप से ली गयी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि वापस करने की बात कही है. पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में जांचोपरान्त पाया कि साहिबगंज जिलान्तर्गत बहुत से ऐसे लाभुक व एएनएम व सहिया हैं. उक्त लाभुकों का विभाग द्वारा भुगतान अवरुद्ध करते हुए अवैध रूप राशि वसूल करने का निर्देश दिया गया है. विभागीय संकल्प सख्या-1406/रांची 1 जुलाई 2024 के कड़िका-04 में निर्देश दिया गया है कि आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित/स्थायी कर्मी/ संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित/ सेवानिवृत्ति के उपरांत पेशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों एवं ईपीएफ धारी आवेदक महिला उन्हें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनान्तर्गत विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में एएनएम व सहिया से उक्त लाभुकों से अवैध रूप से ली गयी राशि उनके वेतन से कटौती करते हुए संबंधित राशि पत्र प्राप्ति यथाशीघ्र प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषाग साहिबगंज के पदनाम से बैंकर्स चेक/ मां के माध्यम से कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

