सीवान. नवनियुक्त डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने पदभार संभालते ही जिले के नगर निकायों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को इसी क्रम में जिले के सभी नौ नगर निकायों के पदाधिकारियों और इंजीनियरों की एक विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया. टीम ने वहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लेकर सफाई व्यवस्था तक का बारीकी से अध्ययन किया. गौरतलब है कि विवेक रंजन मैत्रेय जब मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त थे, तब उन्होंने ही शहर में कई अभूतपूर्व विकास कार्य किये थे, जिसका परिणाम दिखने लगा है.
टीम को मुजफ्फरपुर के उप नगर आयुक्त अमित कुमार, स्वरा और सिटी मैनेजर रीतेश कुमार ने सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी. जिले की टीम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, इंजीनियर, बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित मैरवा, गुठनी, महाराजगंज, हसनपुरा, आन्दर, बसंतपुर, गोपालपुर एवं बड़हरिया के अधिकारी व इंजीनियर मुख्य रूप से शामिल थे.स्मार्ट कंट्रोल रूम से लेकर मरीन ड्राइव तक का लिया जायजा
टीम ने नगर निगम कार्यालय के अलावा शहर के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का सघन भ्रमण किया. टीम ने स्मार्ट सिटी के इस कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली को बहुत करीब से देखा. यहां यह समझा गया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों का चालान कैसे कटता है और यातायात का नियंत्रण एक ही जगह से कैसे किया जाता है. सिकंदरपुर स्थित मरीन ड्राइव और बूढ़ी गंडक के किनारे विकसित रिवर फ्रंट की व्यवस्थाओं को देख टीम काफी प्रभावित हुई. नगर भवन लाइब्रेरी, सिटी पार्क, इंदिरा पार्क, ड्रेनेज सिस्टम और सीवरेज निर्माण प्रोजेक्ट की बारीकियों को भी टीम ने समझा.सफाई में आत्मनिर्भर बनेगा सीवान, खुद खरीदेगा संसाधन
टीम ने सफाई व्यवस्था के संबंध में एक बड़ा निर्णय लिया. सीवान में फिलहाल सफाई कार्य पूरी तरह आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले है. मुजफ्फरपुर मॉडल को अपनाने के बाद अब सीवान के नगर परिषद और नगर पंचायत अपने बलबूते सफाई कराएंगे. इसके लिए जल्द ही आवश्यक सफाई संसाधनों और आधुनिक मशीनों की खरीदारी की जायेगी, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था को स्थायी रूप से सुदृढ़ किया जा सके.मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं ने सिवान की टीम का ध्यान विशेष रूप से खींचा. टीम ने मुक्तिधाम परिसर में चल रहे ””””अप्पन पाठशाला”””” का भी निरीक्षण किया. यहां महादलित और निराश्रित बच्चों को शिक्षा दी जाती है. अधिकारियों ने बच्चों से बातचीत की और इस अनोखे सामाजिक-शैक्षणिक प्रयास की सराहना की. अब सीवान की दाहा नदी के किनारे बने मुक्तिधाम को भी मुजफ्फरपुर के मॉडल पर हाईटेक और व्यवस्थित बनाने की कार्रवाई शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

