भरगामा. प्रखंड के पैक्स को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किया गया. बिहार में इस तरह के प्रोत्साहन राशि की शुरुआत तीसरी बार हुआ. इसके लिए सभी पैक्स अध्यक्ष को ऑनलाइन आवेदन देने को कहा था. वहीं जिले में सिरसिया हनुमानगंज पैक्स 54 प्राप्तांक के साथ प्रथम स्थान, दूसरा स्थान शाहबाजपुर पैक्स, तृतीय स्थान पर बढ़ेपारा पैक्स, चौथे स्थान पर नवाबगंज पैक्स व पांचवां स्थान पर पलासी पैक्स शामिल हुए. जबकि प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया. प्रोत्साहन राशि में सिरसिया हनुमानगंज पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव को पांच लाख का चेक प्रदान किया गया. पैक्स अध्यक्ष को पटना के दशरथ मांझी संस्थान में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया. वहीं सिरसिया हनुमानगंज पैक्स के अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत उनके पैक्स का चयन होने से काफी खुशी है. इससे पंचायत के किसानों की सेवा करने में अधिक मदद मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

