कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू गांव में मंगलवार को सरहुल शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. घटना शाम लगभग छह बजे की है. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि एक समुदाय के द्वारा सड़क पर लरी लाइट लगाया गया था. वहीं दूसरे पक्ष के लोग वहीं पर सरना झंडा लगाये थे. सड़क पर लरी लाइट व झंडा लगाने का विवाद शोभायात्रा से एक दिन पूर्व से ही चल रहा था. शोभायात्रा मंगलवार को जब वहां से गुजरने लगी, तब दोबारा विवाद हुआ और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गयी. मारपीट में गांव के पाहन, रवि मुंडा, करण राम, संदीप मुंडा, अरविंद मुंडा, करण मुंडा, अजय मुंडा, विजय मुंडा, अमान अंसारी, आदम अंसारी, आबिद अंसारी, साबिर हुसैन सहित कई लोग घायल हो गये. वहीं पुलिस ने हेठबालू गांव में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया लिया था. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी अभय कुमार, कांके सीओ जय कुमार राम, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उप प्र्रमुख अजय बैठा सहित कई अधिकारी दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया. हालांकि पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है. इधर एक पक्ष के लोग प्राथमिकी दर्ज कर दूसरे पक्ष के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.फोटो, जुलूस के दौरान मारपीट की घटना में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है