महिषी मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी निवासी राजकुमार झा के एसबीआई महिषी शाखा के खाता से साइबर फ्रॉड ने एक लाख चौरासी हजार की निकासी कर ली. श्री झा ने बताया कि जब वे शाखा से रूपये की निकासी करने गये तो उन्हें निकासी किये जाने का पता चला. बैंक डिटेल्स निकालने पर जानकारी मिली कि पिछले चार अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच राशि निकाली गयी है. पीड़ित श्री झा ने साइबर शाखा में आवेदन दे दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. ………………………………………………………………………….. दो वारंटियों को भेजा जेल महिषी गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में की गयी छापेमारी में सिरवार पुनर्वास निवासी स्व नागो पासवान के पुत्र राजकिशोर पासवान व नाकुच टोला सिसौना निवासी पवन शर्मा के पुत्र मिथिलेश शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. ……………………………………………………………………………. अक्षय तृतीया के पावन तिथि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़ महिषी अक्षय तृतीया के पावन तिथि के अवसर पर मुख्यालय स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर, प्रसिद्ध नकुचेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सूर्य मंदिर कंदाहा, सहरसा दरभंगा सीमा क्षेत्र पर अवस्थित बच्चेश्वर नाथ महादेव मंदिर पुनाच सहित सभी देवालयों व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने अपने इष्ट देव पर जलाभिषेक व नमन कर अभिष्ठ सिद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

