खूंटी.
जिला स्वास्थ्य समिति ने शुक्रवार को सेव द गर्ल्स चाइल्ड अभियान के तहत निर्मला देवी नर्सिंग स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें पीसी एंड पीएनडी एक्ट के संबंध में जानकारी दी गयी. मुख्य रूप से उपस्थित सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बेटी के महत्व और उसकी शिक्षा के अधिकारों के बारे में जानकारी देना है. उन्होंने बेटियों के प्रति समानता और सम्मान बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भ्रुण हत्या के कारण लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम हो रही है. बेटियां सृष्टि की अनमोल धरोहर है. भ्रूण हत्या और लिंगभेद समाज के माथे पर कलंक है. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ उदयन शर्मा, सुनीता दास, श्वेता सिंह, हेमलता कच्छप, प्रीति सोय, सुमन पूर्ति, आदिति मित्तल, लीली साव सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है