बौंसी : नगर पंचायत के अचारज मोहल्ला समीप बौंसी भूरना पथ पर सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय सिकंदर मांझी का पुत्र ओम प्रवेश बाइक से जा रहा था. इसी बीच बरमनिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक के बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है. आनन फानन में परिजनों के द्वारा युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर शाहीन बानो ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उच्चतर संस्थान रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है