टंडवा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शनिवार को एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट संयंत्र का निरीक्षण किया. साथ में सिमरिया एसडीओ सनी राज शामिल थे. इस दौरान एनटीपीसी परियोजना परिसर का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली. एनकेएसटीपीपी से संबंधित प्रमुख परियोजना विषयों पर चर्चा की गयी, जिसमें संयंत्र परिचालन, सुरक्षा उपायों तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय पर विशेष ध्यान दिया गया. मौके पर परियोजना प्रमुख आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) अजय केरलकर, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) दीपक कुमार दलेई, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नीरज रॉय, जुनैद जावैद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

