18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पुष्पाजंलि अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया

इसुआपुर. इसुआपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों व गांवों में सोमवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर साहब की जयंती उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर

इसुआपुर. इसुआपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों व गांवों में सोमवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर साहब की जयंती उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी गयी. सातासी गांव में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला पार्षद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह ने श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती को मनाया. भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले और समस्त सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध विद्रोह का झंडा उठाने वाले सामाजिक समरसता के जननायक को जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया गया. सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर जी के प्रेरणादाई संदेशों को हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. शिक्षित बनो, संगठित रहो,संघर्ष करो ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है. न्याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है. शिक्षा वह शेरनी है जिसका दूध जो पियेगा वह दहारेगा. वही उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विशेष चर्चा की गयी. प्रखंड के उसुरी, पिपरहिया में प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, बजरहिया में उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, गम्हरिया में जिला पार्षद छविनाथ सिंह, मुड़वा में राजद प्रखंड अध्यक्ष हाजी अमजद खान तथा साहवा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, नेयाज अंसारी,मोहम्मद हाफीज तथा अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel