मुजफ्फरपुर.
समस्तीपुर मंडल में विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था हुई है.खराब मौसम से आयी सिग्नल की समस्याओं व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलों, ट्रैकों व सिग्नलिंग सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को तैनात किया है. मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि रेलकर्मी प्रतिकूल मौसम, रूट डायवर्जन व बढ़े हुए परिचालन दबाव के बावजूद, एक भी दिन रेलसेवा को बाधित नहीं होने दिये हैं.:::::::::::::::::::::::::::::::::जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट
मुजफ्फरपुर.
प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस (26301) तय समय से 1 घंटे 38 मिनट देर से जंक्शन पहुंची. इससे इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी असुविधा हुई. यात्रियों ने शिकायत की है कि यह हाई-स्पीड ट्रेन हर दिन एक से डेढ़ घंटे लेट चलती है. मंगलवार की देरी के कारण ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पहुंचने तक दो घंटे विलंबित हो गयी. इसकी वजह से आगे की यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. ट्रेन की लगातार लेटलतीफी पर यात्रियों ने रेलमदद पर आपत्ति दर्ज करायी. केसरी कुमार व अभिषेक कुमार ने अपनी शिकायत में इस बात पर जोर दिया है कि एक प्रीमियम ट्रेन होने के बावजूद इसका परिचालन समय पर नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

