कटिहार भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना झा को बिहार प्रदेश महिला मोर्चा की कार्य समिति सदस्य एवं पूर्णिया विधानसभा की क्षेत्रीय सह प्रभारी बनाये जाने के लिए प्रदेश नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, राज्यसभा सांसद सह महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मशिला गुप्ता, जिला एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है. नये जिम्मेदारी मिलने पर रीना झा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है. उसे पूरी तरह से कर्तव्यनिष्ठ होकर निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

