संवाददाता, पाकुड़.
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग मनाये जाने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को पाकुड़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च पाकुड़ थाना रोड होते हुए बिरसा चौक, आंबेडकर चौक, हिरण चौक, गांधी चौक, रेलवे फाटक, स्वामी विवेकानंद चौक, चांदपुर बोर्डर, गोपीनाथपुर आदि स्थलों तक किया गया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की है. फ्लैग मार्च में एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद, थाना प्रभारी प्रयाग दास समेत पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है