पाकुड़िया. कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में फुलझिंझरी गांव में भव्य रास मेला का आयोजन हुआ. मेले का शुभारंभ गोलंबर में चाक की चरखी पर भगवान कृष्ण-राधा को गोपियों के साथ रास लीला की प्रतिमा स्थापित कर हुआ. सुबह से ही मेले में भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी थी. मेले में ब्रेक डांस, तारामाची, मीना बाजार आदि मनोरंजन के साधनों का लोगो ने जम कर लुत्फ उठाया. मेले में लगी मिठाई की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. मेले में पाकुड़िया, शिकारीपाड़ा, गोपिकान्दर, काठीकुंड प्रखंड से पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

