रात का पारा सामान्य से 4.1 डिग्री नीचे आया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में दिनों-दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे रात में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 18.5 पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 18.5 (4.1 डिग्री कम) दर्ज हुआ है. अधिकतम तापमान 32.2 (0.4 डिग्री अधिक) है. दूसरी ओर पछुआ हवा की रफ्तार भी 7.2 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ी है. इसने ठंड के एहसास को और तेज कर दिया है.हाल के दिनों में दिन के समय भले ही हल्की तीखी धूप खिली हो, पर शाम होते ही ठंड लगने लगती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ेगी. लोगों ने अब ऊनी कपड़े निकालने शुरू कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

