संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर स्थित रोड नंबर-12 में चार मीनार अपार्टमेंट के पांच फ्लैटों को चोरों ने निशाना बनाया है. ब्लॉक एक के 104 नंबर में रहने वाले बढ़हिया स्थित कॉलेज के प्रोफेसर आशुतोष, ब्लॉक बी के 301 नंबर डॉ प्रमोद व ब्लॉक डी के 301 नंबर में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर रोहित रमन के फ्लैट से लाखों रुपये की ज्वेलरी, कैश समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है. वहीं, चोरों ने ब्लॉक डी के खाली फ्लैट 204 का ताला काट दिया. वहीं, इसी ब्लॉक में 201 नंबर फ्लैट में रहने वाले हाइकोर्ट के वकील अनिल के मेन गेट का ताला काट दिया. अंदर के गेट का ताला नहीं कटने के कारण चोरों ने उस फ्लैट को छोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी टाउन वन दीक्षा और कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी पुलिस ने बुलाया और जांच करायी. घटना के वक्त चोरी हुए फ्लैट के लोग बाहर गये हुए थे. वहीं, एक फ्लैट खाली था. चोरी की सूचना फ्लैटधारियों को दे दी गयी है. चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एएसपी दीक्षा ने टीम बनायी है. वहीं, इस टीम में डीआइयू की टीम को भी लगाया गया है. एएसपी दीक्षा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चार चोर नजर आये हैं. हाथों में कटर लिये हुए चोर अपार्टमेंट में दिख रहे हैं. जल्द ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के सामान को बरामद करेगी. वहीं, थानेदार ने बताया कि जिनके फ्लैट में चोरी हुई है, उनके आवेदन देने के बाद ही जानकारी मिल पायेगी कि चोरों ने कितनी की चोरी की है. सीसीटीवी कैमरों का तार काटा और एक को घूमा दिया मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने ब्लॉक सी में भी चोरी की घटना की कोशिश की. उस ब्लॉक में लगे एक कैमरे का तार काट दिया. वहीं, एक कैमरे को घुमा दिया. घटना के बाद अपार्टमेंट के सभी लोग डर गये हैं. कई लोगों को बाहर जाना है. इस घटना के बाद कई लोगों ने अपना प्लान रद्द कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार चोर, ढाई घंटे की चोरी पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला, तो उसमें एक-एक कर चार चोर दिखायी पड़ रहे हैं. सभी अपने चहरे को गमछी और कपड़े से ढके थे. एक के हाथ में बड़ा-सा कटर था. चोरों ने ढाई बजे रात से सुबह चार बजे तक चोरी को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है