कुर्साकांटा. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के रहटमीना के समीप सिलीगुड़ी की तरफ से कटिहार जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को साढ़े नौ बजे मृतक 60 वर्षीय कुमोदानंद झा पिता हरदेव झा रहटमीना वार्ड संख्या 09 निवासी गाय को बघार में छोड़ने के लिए गया हुआ था. गाय को रेलवे ट्रैक के बगल में गाय को छोड़ कर घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही परिजन घायल को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचे. लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक का दो पुत्र है जो पूर्णिया में रहकर तैयारी करता है. वहीं मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कुर्साकांटा. 60 वर्षीय व्यक्ति कुमोदानंद झा पिता हरिदेव झा ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पति जो कि अभी अभी ही तो पत्नी माहेश्वरी देवी को यह कह कर गया था कि पूजा की तैयारी कीजिए आते हैं गाय को ठोक कर पूजा करेंगे. पत्नी उसी बात को बार कहती रोते रोते बेहोश हो जाती. उसे यह विश्वास ही नहीं होता कि अभी भी तो गये हैं. कैसे उसकी मौत हो सकती है. लेकिन परिजन समझाने का प्रयास करते की. वहीं पुत्र राकेश कुमार व मुकेश कुमार की हृदय विदारक चीत्कार से सभी की आंखें नम होती रही.10डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

