हिसुआ. बुधवार की देर शाम हिसुआ कान्य कुब्ज हलवाई संघ के लोगों ने सपरिवार होली मिलन किया. मनपंसद मैरेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता ने की. वहीं, मंच संचालन वीरेंद्र गुप्ता ने किया. होली मिलन समारोह में समाज के बच्चे, युवा, महिला व बुजुर्ग रंगारंग आनंद उठाया. लोगों ने होली गायन के साथ गुलाल-अबीर लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. साथ ही पकवान का लुत्फ उठाया. अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता और सचिव राजीव गुप्ता ने सभी को प्रेम और सौहार्द के माहौल में होली खेलने की अपील की. साथ ही अन्य समुदाय के लोगों की भावना को कद्र करते हुए एहतियात बरतने की नसीहत दी. अश्लील गीत और जबरन रंग आदि डालने के बचने की अपील की. समाज की होली यादगार हो इन कामनाओं के साथ समापन हुआ. मौके पर हिसुआ संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, वर्तमान सचिव राजीव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपसचिव अरूण गुप्ता, वरीय समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है