-जख्मी बगीचा मालिक ने थाना में दर्ज करायी लिखित रिपोर्ट…. प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा पंचायत के सुढ़ियाझाझा गांव में रविवार की शाम आम बगीचा को मवेशी द्वारा पहुंचाये जा रहे नुकसान का विरोध करने पर पत्थर से प्रहार कर बगीचा मालिक का सिर फोड़ दिया. मारपीट में जख्मी अमरूद साह (60वर्ष) ग्राम सुढ़ियाझाझा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी ने गांव के ही कांग्रेस यादव व उसके भतीजा रामदेव यादव के विरूद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है