कुदरा. इन दिनों हो रहे मूसलाधार बारिश से लालापुर सहित शहर की सभी सड़क व गली मुहल्ले जलजमाव की चपेट में है. वहीं, लालापुर का मुख्य सड़क झील में परिवर्तित हो गयी है. सड़क के आसपास सहित चारों तरफ जल जमाव ही देखने को मिल रहा. इससे वाहन सहित आम लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन जाने वाले एक मात्र अंडर पुल में हुए जलजमाव से रेल यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों जलजमाव व कीचड़ के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इधर, लालापुर का जलजमाव लोगों के लिए नासूर बना है. लालापुर में जलनिकासी के लिए सरकार ने चार वर्ष पूर्व सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर नाला का निर्माण कराया गया था. ताकि बरसात का पानी नाले से शीघ्र निकलकर बाजार की सड़कों पर जलजमाव न हो. नाला निर्माण में बरती गयी अनियमितता के कारण नाला का पानी ही सड़क पर निकलता है, जिससे सड़क पर जलजमाव हो जा रहा है. बारिश होने पर आवागमन बाधित हो जाता है. इधर, तीन दिनों से हो रही तेज बारिश से सड़क पर जलजमाव हो गया, जो अभी तक सड़क पर पसरा है. हालांकि बारिश के दिनों में सड़क पर हर वर्ष लगने वाले पानी में आने जाने वाले वाहन फंस जाते हैं, जिससे लालापुर में हमेशा जाम लगा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के समय सड़क व नाला का लेवल नहीं किया गया. इसके चलते नाला का निर्माण तो हो गया, लेकिन सड़क नाला से नीचे हो गया. इसके चलते बारिश के दिनों में सड़क पर लगने वाला पानी नाला से निकल नहीं पाता है लालापुर वासियों का कहना है कि जलजमाव के चलते बारिश के दिनों में तीन से चार माह तक लालापुर का व्यवसाय बाधित रहता है, जिससे व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. # डेढ़ करोड़ की लागत से बने नाला के बाद भी नहीं निकलता है सड़क का पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

