रामगढ़. राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक में बच्चों के बीच विभाग द्वारा नये सत्र की एनसीइआरटी की पुस्तकें वितरित की गयी, जिसे लेकर बच्चे काफी प्रसन्न दिखे. प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने कहा वर्ग छह से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को एनसीइआरटी की पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी हैं, जो कि बच्चों के शिक्षण में काफी प्रभावी सिद्ध होगा. एनसीइआरटी की पुस्तकें किसी भी तैयारी के लिए प्रामाणिक मानी जाती है, इसका अध्ययन करके छात्र-छात्राएं यूपीएससी, बीपीएससी व सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में क्वालिफाई करते हैं. साथ ही शिक्षकों से अपील की गयी नयी पाठ्य पुस्तक का अध्ययन हम सभी गहनता से करें व अपने अनुभव तथा सुझाव भी साझा करें. एनसीइआरटी की पुस्तकें मिलने से बच्चों के अभिभावक भी काफी प्रसन्न रहे व सरकार के इस प्रयास की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

