चतरा. रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह व छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर शिक्षक पंकज कुमार यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संत ही नहीं, बल्कि महान दार्शनिक व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे. उन्होंने उनके प्रसिद्ध कथन उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाये पर प्रकाश डाला. छात्र पीयूष पांडेय, प्रभात कुमार, छात्रा दीप्ति कुमारी ने विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

