चतरा. गिद्धौर प्रखंड के मंझगावां के गड़के मैदान में सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत फुटबॉल मैच खेला गया. जिसका शुभारंभ उप प्रमुख प्रीतम यादव ने किया. मैच गड़के व मंझगावां के बीच खेला गया, जिसमें गड़के की टीम विजेता बनी. विजेता व उप विजेता टीम को हेलमेट व फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर उप प्रमुख ने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर संदेश दिया. साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की बात कही. नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने को कहा. यह कार्यक्रम उपायुक्त के निर्देश पर डीटीओ महेश्वरी प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. मौके पर संजय यादव, नीतीश कुमार, बच्चू यादव, प्रेम यादव, मनोज यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

