हुलासगंज. थाना कांड सं 14/25 में वांछित टेम्पो लूट कांड का मुख्य अभियुक्त विजय कुमार आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार की रात नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के महरो गोरैया गांव से विजय कुमार को दबोच कर हुलासगंज पुलिस को सुपुर्द किया. गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व हुलासगंज–जहानाबाद मुख्य पथ पर नरमा गांव के पास देर रात एक टेम्पो चालक से मारपीट कर हथियार के बल पर टेम्पो लूट लिया गया था. इस वारदात में कुल चार अपराधी शामिल थे. घटना के तुरंत बाद हुलासगंज पुलिस की सक्रियता से महज एक घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर टेम्पो भी बरामद कर लिया गया था, लेकिन मुख्य सरगना विजय कुमार उस समय पुलिस की पकड़ से फरार हो गया था. थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि विजय कुमार न केवल इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है, बल्कि वह एक अन्य आपराधिक मामले में भी वांछित अभियुक्त है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

