झंझारपुर. झंझारपुर अनुमंडल में भूमि सुधार उपसमाहर्ता पद पर टोनी कुमारी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव से प्रभार लिया. फिर अपने कक्ष में कर्मियों से मिली. अनुमंडल गठन के बाद झंझारपुर में पहली महिला डीसीएलआर के रूप में टोनी कुमारी की पदस्थापना हुई है. गृह जिला धनबाद झारखंड है. जहां उनके पिता बीसीसीएल इंडिया कोल लिमिटेड में काम करते थे. बीपीएससी अधिकारी के रूप में उनकी प्रथम पदस्थापना 1 जून 2019 से 6 फरवरी 2024 तक दरभंगा में वरीय उपसमाहर्ता के रूप में हुई. दूसरी पदस्थापना गया में फरवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक वरीय उपसमाहर्ता के रूप में ही हुई. तीसरी पोस्टिंग अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पश्चिम में थी. फिर झंझारपुर की डीसीएलआर बनी है. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार भूमि सुधार द्वारा जन लाभ में होने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि झंझारपुर जैसे जगह पर आकर बढ़िया से काम करना है. किसी भी दबाव की स्थिति में सभी पक्षों को जानकर निर्णय लेना भी प्राथमिकता में रहेगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और उनकी बात को सीधे समझ सकूं, यह उनके प्राथमिकताओं में शामिल है. योगदान ग्रहण करने के बाद वे चार दिवसीय प्रशिक्षण में पटना के लिए प्रस्थान की. उल्लेखनीय है कि झंझारपुर के डीसीएलआर चंदन झा मधुबनी सदर के अनुमंडल पदाधिकारी बने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है