बांका. कृषि विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार के मौसम विज्ञान विभाग का मौसम बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन में बताया कि 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक जिले में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 व न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. वैज्ञानिकों ने किसानों को मौसम के अनुरूप अपने फसल, विशेष कर धान की देखभाल करने को कहा है. वहीं विगत तीन-चार दिनों से देखा जाय तो जिले में तापमान में वृद्धि हो गयी है. जिससे गर्मी भी बढ़ गई है. तीखी धूप से लोगों के जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

