मुजफ्फरपुर.
कुष्ठ रोग की समय पर पहचान व इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान की तैयारी शुरू की है. छह से 15 अक्तूबर तक हाउस-टू-हाउस सर्वे के जरिए कुष्ठ रोगियों की पहचान होगी. इसको लेकर आशा व वालंटियर को अलग-अलग प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है .एसीएमओ डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक घर का सर्वे होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

