30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खासपाड़ा काका भाईपो ने दो गोल से जीता मैच

पाकुड़िया. आदिवासी हूल झारखंड क्लब अंगरगड़िया के तत्वावधान में बाहा पर्व पर बुधवार को तीन दिवसीय फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,

पाकुड़िया. आदिवासी हूल झारखंड क्लब अंगरगड़िया के तत्वावधान में बाहा पर्व पर बुधवार को तीन दिवसीय फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, पूर्व युवामो प्रखंड अध्यक्ष मुनिराम मरांडी शामिल हुए. फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया. फाइनल मैच खासपाड़ा काका भाईपो और जमाई स्टार बंगाल टाइगर के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में खासपाड़ा काका भाईपो ने जमाई स्टार बंगाल टाइगर को दो गोल से पराजित कर जीत हासिल की. क्लब के अध्यक्ष बाबूराम हांसदा ने बताया कि फुटबॉल मैच में बंगाल एवं झारखंड की कुल 24 टीमें हिस्सा लिया. वहीं सचिव दानियल टुडू ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम को अतिथियों ने 25 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए नकद देकर पुरस्कृत किया. सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया गया. रात्रि में मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक लांगड़े एनेच प्रतियोगिता किया गया जिसमें विजेता को 5000 रुपए एवं उपविजेता को 3000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष, सचिव सहित हजारों दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें