चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित श्रीराम वाटिका में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह के आयोजक पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय की ओर से सभी मेहमानों को अबीर व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभी आयोजन किया गया. इसमें होली के गीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाये और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. संजय पांडेय ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है. इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए. किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए. होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है. अप्पू पांडेय ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है. हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए. इस होली मिलन समारोह में दोनों ही समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाये और प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है