10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक्शन पर पार्सल की रिकॉर्ड आवक, हर दिन पहुंच रहा 300 क्विंटल सामान

फोटो - 15

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दिवाली और छठ जैसे महापर्व के नजदीक आते ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल आने की रफ्तार तेज हो गयी है. सामान्य दिनों के मुकाबले यह

फोटो – 15

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दिवाली और छठ जैसे महापर्व के नजदीक आते ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल आने की रफ्तार तेज हो गयी है. सामान्य दिनों के मुकाबले यह आवक काफी बढ़ गई है, जिससे रेलवे की आय में भारी उछाल दर्ज किया गया है. रिकॉर्ड के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर औसतन एक दिन में 226 क्विंटल पार्सल महानगरों और अन्य राज्यों से आता था. लेकिन, त्योहारों के आते ही यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 300 क्विंटल प्रतिदिन हो गया है. रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि आने वाले 15 दिनों में ट्रेन से पार्सल आने की रफ्तार और भी तेज होगी. पार्सल की इस जबरदस्त आवाजाही से रेलवे को प्रति महीने औसतन 50 से 60 लाख रुपए की आमदनी होती है. रिकॉर्ड के तहत इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक करीब 40 हजार क्विंटल पार्सल दूसरे जगहों से मुजफ्फरपुर आयी है.

कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की भरमार

आने वाले पार्सलों में सबसे अधिक कपड़ा, रेडिमेड कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, मेडिसिन और फ्रूट शामिल है. व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने के कारण, खासकर सूरत, दिल्ली और लुधियाना जैसे औद्योगिक शहरों से कपड़ों के बंडल सबसे अधिक संख्या में मुजफ्फरपुर पहुंच रहे है. यहां सुतापट्टी साड़ी और कपड़ा को लेकर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा बाजार है.

प्लेटफार्म पर जाम, डिलीवरी के लिए बनी विशेष टीम

हालांकि, पार्सल की अत्यधिक मात्रा के कारण जंक्शन के प्लेटफार्मों पर जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसे पार्सल का ””””साइड इफेक्ट”””” माना जा रहा है. यात्रियों और अन्य परिचालन में असुविधा को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. हाल ही में, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने पार्सल के सुचारु और तेज निष्पादन (डिलीवरी) के लिए विशेष तौर पर निर्देश जारी किए थे. इस टीम का मुख्य उद्देश्य पार्सल बंडलों को जल्दी से प्लेटफॉर्म से हटाकर व्यापारियों को हैंडओवर करना है. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel