– जामताड़ा में सात व आठ फरवरी को होगा समारोह का आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार गुप्ता के सौजन्य से सामूहिक विवाह कार्यक्रम इस वर्ष सात और आठ फरवरी को होगा. सामूहिक विवाह कार्यक्रम जामताड़ा शहर में होगा, जिसमें 51 कन्याओं का विवाह कराया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजबाड़ी स्थित नित्य गोपाल सिंह के आवास में बैठक हुई. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार गुप्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए महिला-पुरुषों से सुझाव लिया गया. आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा. 51 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जायेगा. इसे लेकर संबंधित कन्या व वर को वयस्क प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. सात फरवरी को मेहंदी गीत संगीत कार्यक्रम होगा. वहीं 8 फरवरी को 51 दूल्हे की भव्य बारात निकलेगी. समधी मिलन समेत अन्य वैवाहिक कार्यक्रम होकर वरमाला का आयोजन होगा. बताया कि पिछले वर्ष भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बॉलीवुड की भोजपुरी नेत्री अक्षरा सिंह ने कन्याओं को मेहंदी लगाकर मेहंदी रस्म को पूरा की थी. सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत के अलग-अलग वार्डों में बैठक कर लोगों से सुझाव प्राप्त किया जाएगा. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल बर्मन, चंचल भंडारी, स्वप्न बाउरी, किशोर रवानी, विजय राउत, बलराम पंडित, नंद गोपाल सिंह, विनोद हाड़ी, रघुवीर यादव, बाबू दुबे, प्रदीप केडिया, मनोज बजाज, साजिद अंसारी, राकेश रवानी, राकेश गुप्ता, मिथिलेश बर्मन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

