भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जतायी आशंका
शव से कुछ दूर कपड़े, चप्पल व चश्मा मिला
Jamshedpur-Jadugoda :
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत मुर्गागुटु में ईंट भट्ठा में काम करने गयी कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी गांव की एक 30 वर्षीय युवती की हत्या शुक्रवार की रात कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी डोमझुड़ी निवासी नकुल सरदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नकुल सरदार से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार प्रेम संबंध में अनबन होने पर नकुल सरदार ने सविता सरदार की हत्या कर दी. रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. इस मामले में मृतका के भाई ने जादूगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में भाई ने बताया कि शुक्रवार की रात जादूगोड़ा थाना की पुलिस ने फोन कर बताया कि उसकी बहन का शव मिला है. शव अर्धनग्न हालत में था. उसका कपड़ा बगल में फेंका हुआ था. इसके अलावा मोबाइल, चप्पल और काले रंग का चश्मा भी घटनास्थल के पास पड़ा हुआ था. जानकारी मिलने के बाद भाई व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. कहा कि उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को झाड़ी में छुपा दिया गया है. पुलिस दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.ईंट भट्ठा से 100 मीटर दूर मिला शव
युवती मुर्गागुटु में किंग ईंट भट्ठा में कार्य करने गांव के अन्य युवतियों के साथ दिसंबर माह में गयी थी. सभी वहीं कार्य करते थे और भट्ठा के सामने ही एक कमरे में रहते थे. भट्ठा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उसकी बहन का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म हुई है या नहीं इसकी पुष्टि हो पायेगी.विधायक से मिल मृतक के परिजनों ने लगायी मदद की गुहार
युवती की हत्या मामले में परिजन रविवार को विधायक संजीव सरदार से मिले और मदद की गुहार लगायी. मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तब तक वे मृतक के शव को नहीं लेंगे. विधायक ने मामले को लेकर एसएसपी से मोबाइल पर बात कर अविलंब कार्रवाई की मांग की.कोट…
जादूगोड़ा में युवती की हत्या मामले में प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
संदीप भगत, डीएसपी, मुसाबनीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है