पांच सौ से अधिक लोगों को भेजा नोटिस, 16 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा ने मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण कारियों से 16 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया. अतिक्रमण कारियों को पूर्व में ही नगर परिषद ने नोटिस जारी किया था. लेकिन नोटिस की अनसुनी करने वाले अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध मंगलवार को नगर परिषद के द्वारा बुलडोजर अभियान चलना पड़ा. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह अभियान चलाया गया. इस मौके पर सिटी मैनेजर राजेंद्र प्रसाद, टाउन प्लानर विशाल कुमार, कार्यालय सहायक विक्की आनंद शर्मा, टैक्स दारोगा मो. गुलाम सरफुद्दीन, सफाई जमादार आशुतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा चौक, बुधौली बाजार, गोल्डन चौक सहित अन्य क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. मुख्य सड़क किनारे लगाई जाने वाले दुकानों के साथ-साथ रेलिंग, पुष्टा एवं अस्थाई निर्माण को ध्वस्त कर आवागमन को व्यवस्थित किया गया. इस दौरान नगर प्रशासन ने कई सामग्रियां भी जप्त की. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पूरे शहरी क्षेत्र में अब तक 500 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है. शहर में यातायात की व्यवस्था दुरुस्त हो सके इसके लिए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में नोटिस के बाद लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए. लेकिन, कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां नगर प्रशासन को सख्ती अपनाना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि शेखपुरा के शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि फुटपाथी कारोबारी को व्यवस्थित तरीके से स्थान भी मुहैया कराया गया है. शहर में जाम की समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

