17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साख-जमा अनुपात पर 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का दिया गया निर्देश

जिलास्तरीय परामर्श समिति की जून 2025 तिमाही की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

जहानाबाद नगर. जिलास्तरीय परामर्श समिति की जून 2025 तिमाही की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक के संयोजक अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंहा थे. बैठक में अग्रणी पदाधिकारी मोहित कुमार मीणा, जिला विकास प्रबंधक रजनीकांत सिंह, निदेशक आरसेटी नागेश्वर, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) सुश्री नेहा कुमारी तथा डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार मिश्रा उपस्थित थे. जिले के विभिन्न बैंकों के 20 समन्वयक भी इस अवसर पर शामिल हुए. बैठक में जिले के साख-जमा अनुपात पर विस्तृत चर्चा की गई, जो वर्तमान में 44.49 प्रतिशत है. उप विकास आयुक्त ने इस पर गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र ही 50% तक बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए सभी बैंक अधिकारियों एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने पर बल दिया गया. जिला कृषि प्रधान है, इसलिए यह निर्देश दिया गया कि जो कृषक समय पर ऋण का पुनर्भुगतान कर रहे हैं, उन्हें आवश्यकता के अनुसार ऋण की राशि बढ़ाकर उपलब्ध कराई जाए. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले को मिले 65 लाभुकों के लक्ष्य में से 25 सितंबर तक 18 लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराया गया है. बैठक के दौरान जिला विकास प्रबंधक एवं अग्रणी जिला अधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन बैंकों का वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य 10% से कम है, वे मार्च 2026 तक 100% लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रोडमैप तैयार कर अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को उपलब्ध कराएं. यदि यह लक्ष्य समय पर पूरा कर लिया जाए, तो जिले का साख-जमा अनुपात आसानी से 50% से अधिक प्राप्त किया जा सकता है. इसके बाद आरसेटी के निदेशक ने अपने संस्थान द्वारा संचालित स्किल डेवलेपमेंट कार्यशालाओं की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. बैठक के अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही समाप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel