हाजीपुर/महुआ . महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित आम के बगीचे में संदिग्ध स्थिति में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान फुलवरीया गांव के वार्ड छह निवासी बालेश्वर दास के पुत्र नुनू दास के रूप में हुई है. वह आलू का व्यवसायी था. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में काेहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार नुनू दास बीते मंगलवार की रात आठ बजे तक अपने घर पर था. इसी दौरान फोन कर बुलाने पर वह थोड़ी देर में आने की बात बता कर बाहर गया था. काफी देर तक नहीं लौटने के बाद परिजनों ने रात में काफी खोजबीन की थी, लेकिन नुनू का कहीं पता नहीं चला था. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह ग्रामीणों से पता चला कि आम के बगीचे में एक शव पड़ा है. परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि नुनू का शव है. लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच और परिजनों तथा स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली.
हत्या के बाद 40 हजार रुपये भी ले लेने का आरोप
बताया गया कि मृतक आलू का बड़ा कारोबारी था. परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसे घर से बुलाकर जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या करने के बाद 40 हजार रुपये ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र है. व्यवसायी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि फुलवरीया गांव स्थित आम के बगीचे में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है