हाजीपुर. हाजीपुर प्रखंड की पहेतिया पंचायत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पहेतिया पंचायत की सरपंच सुधा देवी ने की, जबकि संचालन अधिकार मित्र सह प्रेरकदूत संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम के निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि अभियान का लक्ष्य 2030 तक भारत को पूर्णतः बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना है. उन्होंने बताया कि जिले में अब भी 47% बाल विवाह हो रहे हैं. इस स्थिति में सुधार लाने के लिए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के लोग मिलकर कार्य कर रहे हैं. आमजन से अपील की गयी है कि यदि कहीं भी बाल विवाह होता दिखे, तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या 112 पर दें. कार्यक्रम में उप सरपंच रामजनम राय, पंच रेखा देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, योगी राम, रामप्रवेश सहनी, गिरिजा देवी, शिवदुलारी देवी, मिंता देवी, परमेश्वर ठाकुर, प्रगति कुमार, रूपा कुमारी और अंजू कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है