गोड्डा के लहेरी टोला निवासी और डॉन बॉस्को स्कूल के कक्षा 8 के छात्र प्रिंस कुमार ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा से शहर का नाम रौशन किया है. प्रिंस ने 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक धनबाद में आयोजित अंडर-15 राष्ट्रीय चयन ट्रायल में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और रनर-अप हासिल किया. उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें झारखंड टीम में चयनित कर लिया गया है. इससे पहले प्रिंस अंडर-13 श्रेणी में विजेता रह चुके हैं और अपनी निरंतर मेहनत और समर्पण से खेल में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं. प्रिंस के पिता अनिल कुमार पंडित ने बताया कि बेटे की यह उपलब्धि उसकी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है. स्कूल के निदेशक अमित कुमार राय ने भी प्रिंस के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत, लगन और अनुशासन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने प्रिंस को राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. प्रिंस कुमार की इस सफलता से न केवल उनके परिवार को गर्व महसूस हो रहा है, बल्कि गोड्डा के लोगों में भी खुशी और उत्साह का माहौल है. स्थानीय खेल प्रेमी और उनके शिक्षक उनकी इस उपलब्धि को प्रेरणादायक मान रहे हैं. अब प्रिंस झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-15 वर्ग में खेलेंगे और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

