जानकारी के अनुसार रविवार को गांव के मंदिर के पास रामनवमी जुलूस को लेकर एक बैठक चल रही थी. बैठक के दौरान सागर ने प्रशासन द्वारा डीजे बजाने पर लगाए गए प्रतिबंध की बात कही. इसी बात को लेकर कुछ लोग भड़क गये और सागर से गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद कुछ लोगों ने माहौल को और उग्र बना दिया.
20-25 लोग पहुंचे और मारपीट करने लगे
थोड़ी देर बाद लगभग 20 से 25 लोग सागर के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे बचाने आए सागर की मां राधा देवी, संगीता देवी, दिलीप साव, पुरन साव और इंद्रदेव साव को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की गई. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बिरनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
सदर
अस्पताल के लिए किया रेफर
सागर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सागर के पिता प्रकाश कुमार ने बिरनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है