प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के मनिकपुर चौक के समीप से होकर गुजरने वाली तिरहुत नहर प्रमंडल की वैशाली शाखा नहर का सीमेंटेड बांध रविवार की सुबह टूट गया, जिससे लगभग 10 एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी. इससे आक्रोशित किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों द्वारा संवेदक के सहयोग से युद्धस्तर पर कार्य करते हुए बांध की मरम्मत करायी गयी, जिसके बाद पानी का बहाव रुका़ बांध के टूटने से फसल को आंशिक क्षति हुई. मामले में तिरहुत नहर प्रमंडल सरैया के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सीमेंटेड बांध के आंशिक क्षतिग्रस्त होने से पानी के रिसाव की सूचना मिलने पर तुरंत मरम्मत करा दी गयी है. वहीं किसी असामाजिक तत्वों द्वारा नहर के सीमेंटेड बांध को क्षतिग्रस्त करने की आशंका जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

