प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-3 के कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर परीक्षा विभाग द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के लिये स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 486 परीक्षार्थियों में 406 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 77 प्रमोटेड तथा 2 परीक्षार्थी फेल हुये. जबकि एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय विभाग के कला संकाय में कुल 412 परीक्षार्थियों में 340 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 65 परीक्षार्थी प्रोन्नत एवं 7 परीक्षार्थी फेल हुए. जबकि केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 181 परीक्षार्थियों में 157 उत्तीर्ण, 22 प्रमोटेड तथा 2 फेल हुए. वहीं आरडी कॉलेज, शेखपुरा पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 150 परीक्षार्थियों में 140 उत्तीर्ण, 10 प्रमोटेड, केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 180 परीक्षार्थियों में 160 उत्तीर्ण, 19 प्रमोटेड तथा एक फेल हुये. जबकि एसकेआर कॉलेज, बरबीघा पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 51 परीक्षार्थियों में 47 उत्तीर्ण, 3 प्रमोटेड तथा एक फेल और कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 141 परीक्षार्थियों में 82 उत्तीर्ण, 57 प्रमोटेड तथा 2 परीक्षार्थी फेल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है