10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम, विजेता पुरस्कृत

गालूडीह .

गालूडीह स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में घाटशिला प्रखंड के प्रथम

गालूडीह .

गालूडीह स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में घाटशिला प्रखंड के प्रथम से आठवीं कक्षा के करीब 50 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भाग लिया. विशेष क्षमता वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी आये थे. बच्चों के हौसलो को उड़ान मिला. सभी बच्चे खिलखिलाते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपना दम दिखाया. शिक्षकों ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप किसी के कम नहीं हैं. इस दौरान बच्चों के लिए 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

इस दौरान 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 20 मीटर एप्पल रेस, 30 मीटर एप्पल रेस, म्यूजिकल चेयर, लॉकेट पर्सन, 10 मीटर दूर गेंद बाल्टी में फेंकना और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. रिसोर्स शिक्षिका अमिता राहा ने कहा कि अन्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों ने भी प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया. इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का हौसला बढ़ाना है. मौके पर रिसोर्स शिक्षिका अमिता राहा, अभय सिंहह, शिप्रा दत्ता, अनिता महतो, शिखा महतो, पुष्पा भकत, मिनोती, संजीत दत्ता, विजय शंकर हेंब्रम, संजय गोप, जय प्रकाश महतो, डोमन गोप, निशा सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel